City News Network ( Roorkee) दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बाद एक बार फिर डीजल बसों की एंट्री पर पाबंदी लग गई है। ऐसे में रुड़की डिपो से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली बसें मोहन नगर में यात्रियों को छोड़कर वापस आ रही है। वहीं दिल्ली जाने वाली कुछ बसों को अन्य रुटों पर लगाया गया है ऐसे में दिल्ली जाने वाली यात्री दिनभर भटकते और परेशान होते रहे। पिछले दिनों दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने पर अन्य राज्यों से आने वाली डीजल बसों की एंट्री पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी। ऐसे में रुड़की डिपो से दिल्ली के लिए संचालित होने वाली 18 बसों पर भी रोक लग गई थी। इन बसों को डिपो प्रबंधन की ओर से रूटों पर संचालित किया गया था। ऐसे में दिल्ली जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई थी करीब 10 दिन पहले ही यह रोक हटा दी गई थी और डीजल वाली बसें दिल्ली जाने लगी थी। अब एक बार फिर सोमवार से दिल्ली सरकार ने प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर डीजल बसों पर पाबंदी लगा दी है। ऐसे में डिपो की 18 बसें फिर से दिल्ली नहीं जा पा रही है यह बसें मोहन नगर, गाजियाबाद से ही यात्रियों को ला और ले जा रही है आगे के लिए आदमी को अन्य संसाधनों से जाना पड़ रहा है। वहीं रुड़की से दिल्ली के लिए 8 सीएनजी बसें ही चल पा रही हैं जिनमें दिल्ली जाने वाली यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है मंगलवार को भी इन बसों में भारी भीड़ रही जबकि यात्री इन बसों का इंतजार करने के लिए डिपो परिसर में भटकते रहे।