E-Paperउत्तराखंडनिकाय चुनाव
Trending
भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए नियुक्त किए प्रभारी
देखिए किसको कहां से मिली जिम्मेदारी
City News Network (Roorkee) नदीम अंसारी (मंगलौर ) उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनावों के मद्दे नजर भारतीय जनता पार्टी जोर शोर से अपनी तैयारियों में लगी हुई है हालांकि अभिनकोई भी आधिकारिक घोषणा निकाय चुनावों की नहीं है लेकिन भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से अपने आप को निकाय चुनाव के लिए तैयार कर रही है।ऐसा माना जा रहा है कि इस माह की दस तारीख तक नोटिफिकेशन जारी हो सकता है इसलिए भाजपा अपनी तैयारियों में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।
निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड में नगर पंचायत,नगर पालिका और नगर निगम के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है।इस नियुक्ति स्याही संदेश जाता है कि जल्दी ही निकाय चुनाव का बिगुल बजने वाला है।
रुड़की नगर निगम के लिए श्री रवि मोहन अग्रवाल जो कि पूर्व दर्जा धारी राज्यमंत्री रहे हैं उनको प्रभारी बनाया गया है। मंगलौर नगर पालिका के लिए श्री अनीस गौड़ (प्रदेश महामंत्री,अल्पसंख्यक मोर्चा) को दायित्व सौंपा गया है।
नगर पंचायत रामपुर से श्री सुशील त्यागी,नगर पंचायत लंढौरा से श्री अमीचंद वाल्मीकि,नगर पंचायत भगवानपुर से श्री जयभगवान सैनी,नगर पंचायत झबरेड़ा से श्री पवन तोमर,नगर पंचायत पाडली गुर्जर से श्री अमन त्यागी,नगर पंचायत ढनडेरा से श्री आदेश सैनी,नगर पंचायत इमलीखेड़ा से श्री निपेंद्र चौधरी,नगर पंचायत पीरान कलियर से श्री सुशील चौहान को प्रभारी बनाया गया है।![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241014-WA0001-300x235.jpg)