City News Network। Roorkee रुड़की सिविल अस्पताल को हाईटेक बनाने का काम किया जा रहा है लेकिन व्यवस्थाओं और संसाधनों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है 3 साल से सिटी स्कैन मशीन खराब पड़ी है रेडियोलॉजिस्ट नहीं होने से पिछले 4 माह से मरीजों के अल्ट्रासाउंड भी नहीं हो पा रहे हैं ऐसे में मरीजों को बाहर महंगे दामों पर सिटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ रहे हैं। सिविल अस्पताल रुड़की को पिछले दिनों की अस्पताल बनाया गया है साथ ही मरीजों की सुविधाओं को लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पर पर्चा बनवाने की भी प्रक्रिया शुरू की गई है इसके अलावा पैथोलॉजी लैब से भी रिपोर्ट ऑनलाइन मैरिज के मोबाइल पर भेजने पर काम चल रहा है इन सब के बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से संसाधनों और व्यवस्थाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सिविल अस्पताल रुड़की में पिछले करीब 3 साल से खराब पड़ी सीटी स्कैन मशीन और 4 माह से अल्ट्रासाउंड पर ताला लटका हुआ है जो इस बात की तस्वीर कर रहा है कि अस्पताल प्रबंधन की ओर से इन दोनों महत्वपूर्ण सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
सिविल अस्पताल की ओपीडी रोजाना 400 के करीब होती है इनमें कई गर्भवती महिलाएं होती हैं तो कोई गंभीर चोट से पीड़ित गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं उन्हें बाहर जाकर अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ रहे हैं।गंभीर मरीजों के सीटी स्कैन भी नहीं हो रहे हैं उन्हें हरिद्वार और देहरादून की दौड़ लगानी पड़ रही है ऐसे में समय और पैसा दोनों बर्बाद हो रहा है।