City News Network. Roorkee. निकाय चुनाव के लिए आरक्षण सूची जारी होते ही विकास कार्यों में भी एकाएक तेजी आ गई है। शहर में 12 करोड़ से 127 विकास कार्य होने हैं। इन कार्यों को आचार संहिता लागू होने से पहले शुरू करने को लेकर निवर्तमान पार्षदो ने भाग दौड़ शुरू कर दी है ताकि चुनाव में इन कार्यों का लाभ उन्हें मिल सके। नगर निगम के 40 वार्डों के लिए पिछले माह 127 विकास कार्यों के टेंडर जारी हुए थे। इन विकास कार्यों के लिए वर्क आर्डर जारी हो चुके हैं लेकिन इनमें से अधिकांश विकास कार्यों पर अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है शनिवार को आरक्षण सूची की जानकारी होने के बाद निवर्तमान पार्षद विकास कार्यों को लेकर बेहद सक्रिय नजर आ रहे हैं। आचार संहिता लगने से पहले पार्षद अपने क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों को शुरू करने के लिए ठेकेदारों और अधिकारियों से संपर्क करते नजर आए ताकि आचार संहिता से पहले पहले उनके क्षेत्र में स्वीकृत कार्यों पर काम शुरू हो जाए। कई जगह पर विकास कार्य शुरू हो भी गए हैं जबकि कुछ जगहों पर दो-तीन दिन में विकास कार्य शुरू होने की उम्मीद है। इन विकास कार्यों में सड़क नाली नाले पुलिया में चैनल आदि का निर्माण कार्य शामिल है।