E-Paperउत्तराखंडशिक्षा
Trending

काजी निजामुद्दीन के शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम

मंगलौर में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का है सपना

City News Network । Roorkee ।         शिक्षा के क्षेत्र में मंगलौर कस्बा धीरे धीरे ही सही लेकिन तरक्की की और बढ़ रहा है।मंगलौर की जनता की हमेशा से यही मांग थी कि जब मंगलौर इतना बड़ा कस्बा है तो यहां पर शिक्षा के लिए कोई काम क्यों नहीं होता।उपचुनाव के दौरान शिक्षा को लेकर नौजवानों ने खुलकर अपना मत हमारी टीम के समक्ष भी रखा था और कहा था कि हम आशा करते हैं सिटी न्यूज नेटवर्क मंगलौर के नौजवानों की आवाज जरूर उठाएगा और हमारी टीम ने ऐसा ही किया भी।काजी निजामुद्दीन के मंगलौर का उपचुनाव जीतने के बाद जब हमारी टीम ने उनसे एक कार्यक्रम के दौरान बात किनार मंगलौर में शिक्षा के स्तर पर बात किन्तु उनका कहना था कि आप बहुत जल्द अपनी न्यूज में मंगलौर में शिक्षा के उच्चतम स्तर की बात करते नजर आएंगे और आज उसी के तहत मंगलौर विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन के अथक प्रयासों के बाद मंगलौर के इंटर कॉलेज के लिए भूमि का इंतज़ाम होने की खुशी मे मंगलौर के कॉलेज प्रबंधन ने उनका स्वागत किया इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित तमाम कॉलेज प्रबंधन मौजूद रहा।क़ाज़ी निज़ामुद्दीन ने कहा कि बहुत कम समय मे उन्होंने मंगलौर के विकास कार्यो को तेजी से आगे बढ़ाने का काम किया है इसी कड़ी में उन्होंने जी जी आई सी कॉलेज की बिल्डिंग के लिए जमीन उपलब्ध कराने का काम किया है जिससे अब जल्द ही यह कॉलेज बनकर तैयार हो जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि अब जो भी समय उनके कार्यकाल बचा है वह उस दौरान तेज़ी से मंगलौर के विकास को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।मंगलौर विधायक काज़ी निजामुद्दीन के इस कार्य से अभिभूत कॉलेज प्रबंधन ने उनका स्वागत किया और काज़ी निजामुद्दीन को शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने वाला बताया।मंगलौर विधायक काज़ी निजामुद्दीन के इस सराहनीय कार्य को देखते हुए उनके समर्थकों में भी खुशी देखी जा सकती है काज़ी निजामुद्दीन के समर्थकों का कहना है कि जो काम मंगलौर के विकास कार्यों के लिए काज़ी जी कर सकते हैं वैसा काम कोई और नेता कर ही नहीं सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!