E-Paperराजनीति
Trending

राहुल गांधी पर सांसदों के साथ धक्का मुक्की का आरोप

City news Network . Roorkee  भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है। प्रताप सारंगी ने पत्रकारों से कहा, ‘राहुल गांधी ने एक एमपी को धक्का दिया, वो एमपी मेरे ऊपर गिर पड़े और मैं नीचे गिर गया।’ सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में बीजेपी सांसद को व्हीलचेयर पर ले जाते हुए देखा जा सकता है और उनके सिर में हल्की पट्टी भी लगी हुई है।इस बीच, राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की के आरोपों पर अपना पक्ष रखा है। राहुल ने पत्रकारों को बताया, ‘मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था। बीजेपी के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे और धकेल रहे थे।’ राहुल ने कहा, ‘धक्का मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है। ये संसद का प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है और बीजेपी के सदस्य हमें अंदर जाने से रोक रहे थे।’ अमित शाह के इस्तीफ़े की कांग्रेस की मांग के सवाल पर राहुल ने कहा, ‘ये सेंट्रल इश्यू है। ये संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं और आंबेडकर की स्मृतियों का अपमान कर रहे हैं।’बताते चले कि राज्यसभा में भाषण के दौरान अमित शाह डॉ बीआर आंबेडकर की विरासत पर बोल रहे थे। अमित शाह ने कहा था कि आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फ़ैशन बन गया है। उन्होंने कहा, ‘अब ये एक फ़ैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’ इस भाषण के हिस्से पर सख्त ऐतराज़ जताते हुए कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग की है।इस दरमियान बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाने के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी, राहुल पर हमलावर हो गई है। वही दूसरी तरफ कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी लोकसभा स्पीकर को एक पत्र लिखकर खुद के साथ धक्का-मुक्की किए जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि बीजेपी सांसदों ने मकर द्वार पर उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे उनके घुटने में चोट आई है। उन्होंने स्पीकर से इस घटना की जांच कराने की मांग की है।वहीं बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, इस घटना को संसदीय इतिहास का काला दिन क़रार दिया है। साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर गुंडागर्दी और सांसदों को पीटने का आरोप भी लगाया। शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, राहुल गांधी और कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा की हार की खीझ संसद के अंदर उतार रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के सांसदों के लिए एक पाठशाला लगानी चाहिए कि संसद के अंदर कैसा व्यवहार किया जाता है। अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस की पोल खोली है। कांग्रेस की खीझ है कि वे गुंडागर्दी पर उतर आए हैं। हम इसकी निंदा करते हैं।केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा कि सदन में सांसदों के प्रवेश के लिए लिए मकर द्वार मेन गेट है। वहां पर कांग्रेस के सांसद खड़े होकर प्लेकार्ड दिखा रहे थे। आज पहली बार एनडीए के सांसद बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान के विरोध में वहां गए। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस 1951 से ही आंबेडकर का अपमान कर रही है। किरेन रिजिजू के मुताबिक़,जब एनडीए के सांसद मकर द्वार के पास अपना प्रदर्शन कर रहे थे उस समय राहुल गांधी आए और उन्होंने बीजेपी के सांसदों को धक्का दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!