City News Network (Roorkee) उत्तरकाशी में मस्जिद के खिलाफ हिंदू संगठनों की महापंचायत को प्रशासन ने सशर्त मंजूरी दे दी है लेकिन ये मंजूरी अपने आप में बहुत से सवाल पैदा करती है कि जब मस्जिद वैध है तो इस तरह की महापंचायतों को मंजूरी देना कहां तक उचित है।इस से पहले जब हिन्दू संगठन के लोग इकट्ठा हुए थे तब भी वहां माहौल खराब हुए था जिस में पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई थी तो फिर इस तरह की महापंचायत को मंजूरी देना कहां तक सही है ये तो वो अधिकारी ही बता पाएंगे जिन्होंने ये परमिशन दी है।जिस मस्जिद को अवैध बता कर हिन्दू संगठन ये पंचायत कर रहे हैं मुस्लिम पक्ष के लोगों ने उस मस्जिद के कागज भी अधिकारियों के समक्ष पेश किए है लेकिन फिर भी इस तरह की महापंचायतों करना एक तरह से माहौल को खराब करना ही है।
हालांकि पुलिस ने पूरे इलाके में दल बल के साथ फ्लैग मार्च करके ये आश्वासन दिलाया है कि किसी भी तरह से माहौल को खराब होने नहीं दिया जाएगा।पिछले चार माह से भटवाड़ी रोड स्थित मस्जिद को लेकर विवाद चल रहा है बीते 24 अक्टूबर को मस्जिद के खिलाफ संयुक्त सनातन धर्म रक्षक संघ ने जाना क्रॉस रैली निकाली थी जिसमें पथराव और लाठी चार्ज की घटना में 9 पुलिसकर्मी सहित 27 लोग घायल हुए थे अब विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर देवभूमि विचार मंच महापंचायत का आयोजन कर रहा है इसके लिए गति शुक्रवार देर शाम को प्रशासन ने सशक्त अनुमति दी है।देवभूमि विचार मंच ने रामलीला मैदान में आज मस्जिद के खिलाफ महापंचायत का आयोजन किया है इसमें शामिल होने के लिए हिंदू नेता व हैदराबाद के विधायक टी राजा समेत अनेक लोग पहुंच रहे हैं। मंच के संयोजक कीर्ति सिंह ने बताया कि मां पंचायत में शामिल होने के लिए हिंदू नेता टी राजा के साथ स्वामी दर्शन भारतीय तथा विहित और बजरंग दल के बड़े नेता पहुंच रहे हैं।इसके मद्दे नजर पुलिस ने एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया और शहर को 7 जोन में 15 सेक्टर में बात कर यातायात मार्ग बदल दिए हैं।पुलिस इस महापंचायत पर ड्रोन और वीडियो कैमरों से नजर रखेगी।