शादीशुदा महिला ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी का अपहरण किया साथ ही पहले प्रेमी के परिजनों से उसे छोड़ने के लिए 5 लाख की फिरौती मांगी थी।पुलिस ने युवक को ढूंढ निकाला है। महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है।मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव घोसीपुरा निवासी एक युवक शुक्रवार सुबह संदिग्ध में लापता हो गया था।लापता होने के साथ ही युवक का मोबाइल भी बदं आ रहा था ।देर शाम परिजनों की युवक के मोबाइल पर बात हुई तो एक व्यक्ति ने ने उसे छोड़ने की एवज में 5 लाख की फिरौती मांगी थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था।मंगलौर कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि, जांच के दौरान पता चला था कि, अगवा युवक के सहारनपुर के छुटमलपुर निवासी एक महिला से संबंध थे ।महिला की घोसीपुरा में शादी हुई थी। इसके बाद महिला ने पहले पति को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। और वह छुटमलपुर में रहने लगी थी। जांच में सामने आया कि महिला ने ही युवक को छुटमलपुर बुलाकर अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर 5 लाख की फिरौती मांगी थी।महिला का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने युवक का मोबाइल नंबर ट्रेस किया। इसी दौरान पता चला कि, वह छुटमलपुर में महिला के घर पर है। इस पर पुलिस ने छुटमलपुर में दबिश देकर युवक को ढूंढ लिया।महिला और उसका प्रेमी फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ,युवक को परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है। महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है।