काशिफ़ सुल्तान। सिटी न्यूज़ नेटवर्क।मंगलौर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर चुनाव हो चुके हैं परिणाम भी आ गया है लेकिन ऐसा लगता है कि हारने वाले प्रत्याशी के प्रतिनिधि इस हार को पचा नहीं पा रहे हैं इसलिए वो अब बदतमीजी और अभद्रता पर उतर आए हैं।यहां हम बात कर रहे हैं सिलेंडर से चुनाव लड़ने वाली प्रत्याशी कैसर के पुत्र जुल्फिकार ठेकेदार और उनके चुनाव प्रतिनिधि मोनिश अंसारी की।जिस जुल्फिकार ठेकेदार को लोग बहुत ही ज्यादा सीधा और ईमानदार बताते हैं उनके प्रतिनिधि मोनिश अंसारी उस से कहीं ज्यादा अभद्रता और गुंडा गर्दी पर उतर आए हैं।यहां तक कि हमारी टीम को “मंगलौर में घुस कर दिखाना तुम्हारा क्या हाल करता हूं” जैसी धमकियां फोन पर देने लगे हैं,और ईमानदार नामी व्यक्ति खामोशी अख्तियार किए हुए हैं।मामला ये है कि मोनिश अंसारी और जुल्फिकार ठेकेदार ने चुनाव के दौरान हमारे द्वारा एडवरटाइजिंग एजेंसी से 15 दिनों के लिए ऑनलाइन प्रमोशन और प्रतिदिन की वीडियो बनवाने के लिए दो लड़कों को हायर किया था जिसमें फरमान अंसारी जो कि मंगलौर के निवासी हैं उनको रोजाना 2 हजार रुपए देने और सोशल मीडिया प्रमोशन के लिए 35 हजार रुपए देने की बात तय हुई और सभी पेमेंट एडवांस देना तय हुआ इस कड़ी में मोनिश अंसारी ने 25 हजार रुपए दिए बाकी आज कल करके टालने लगा और जुल्फिकार ठेकेदार ने भी अपना पल्ला झाड़ लिया और बकाया पेमेंट भी नहीं किया जो कि अब तक खर्चा हुआ उसको बाद में देने का कहकर ताल दिया गया जिसकी वजह से 10 दिनों के बाद काम रोक दिया गया। जिसका बकाया भी अभी तक इन लोगों पर बाकी है।पिछले दो दिनों से मोनिश अंसारी लगातार मेरे नंबर पर कॉल करके अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है और “मंगलौर में आ गया तो तुझे देख लूंगा” जैसे उल्टी सीधी धमकियां दे रहा है।मोनिश अंसारी जो कि केसर माता जुल्फिकार ठेकेदार का चुनाव प्रतिनिधि रहा है बहुत ज्यादा गुंडा गर्दी और अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा था इसलिए मेरे परिवार की और से इन सभी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र पुलिस कप्तान को सौंप दिया गया है।