काशिफ़ सुल्तान (सिटी न्यूज़ नेटवर्क) आखिरकार वो दिन भी आ गया जिसका सभी मंगलौर वासियों को बड़ी बेसब्री से इंतजार था।ये इंतेज़ार आज खत्म हो गया और मंगलौर को नया चेयरमैन मोहिउद्दीन अंसारी के रूप में मिल गया।मोहिउद्दीन अंसारी के शपथ ग्रहण समारोह में मंगलौर विधायक क़ाज़ी निजामुद्दीन और पूर्व चेयरमैन चौधरी इस्लाम भी मौजूद रहे।मंगलौर नगर पालिका अध्यक्ष और सभी सभासदो को नगर पालिका प्रांगण में ज्वांइट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद नगर पालिका चेयरमैन मोहिउद्दीन अंसारी ने कहा कि मंगलौर की जनता ने जिस उम्मीद और आशाओं के साथ उन्हें चेयरमैन बनाया है उन उम्मीदों पर वह खरा उतरेंगे।उन्होंने कहा कि उनका मकसद मंगलौर का विकास करना रहेगा।कस्बे में साफ सफाई के साथ साथ सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा।मोहिउद्दीन अंसारी ने कहा कि सिर्फ में ही चेयरमैन नहीं बन हूं बल्कि मेरे साथ पूरा मंगलौर चेयरमैन बना है इसलिए अपने मंगलौर के विकास की जिम्मेदारी हम सब की है।इस मौके पर मंगलौर विधायक क़ाज़ी निजामुद्दीन ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि मंगलौर की जनता ने मोहिउद्दीन अंसारी को जिता कर ऐतिहासिक निर्णय लिया है अब जनता की उम्मीदों पर मोहिउद्दीन अंसारी भी सही साबित होंगे।जनता को अपने चेयरमैन से बहुत अधिक उम्मीदें हैं, मंगलौर के विकास में चेयरमैन अपना अहम योगदान देंगे।मंगलौर विधायक ने कहा कि बोर्ड चलाने में वह अपना पूरा सहयोग देंगे। उन्होंने कहा कि कस्बे में कूड़े के उठान पर अधिक ध्यान दिया जायेगा। कूड़े के निस्तारण के लिए भी ठोस कदम उठाने होंगे। मंगलौर के लोगों को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र आसानी से मिले इसके भी प्रयास करने होंगे। नगर पालिका में आने वाले लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दिया जायेगा।उनका सहयोग हमेशा इस बोर्ड को मिलता रहेगा।उन्होंने कहा कि मंगलौर कस्बे को और बेहतर कस्बा बनाया जायेगा यह बोर्ड एक इतिहास बनेगा।क़ाज़ी निज़ामुद्दीन ने कहा मंगलौर में काफी समस्याएं हैं, पीने के पानी की समस्या को वह विधानसभा में भी उठाएंगे। काजी निजामुद्दीन ने कहा कि चौधरी इस्लाम के अनुभव का लाभ भी इस बोर्ड को मिलेगा।पूर्व चेयरमैन चौधरी इस्लाम ने कहा कि प्रमाण पत्रों को बनाए जाने की पावर नगर पालिका को दे देनी चाहिए। रमजान से पहले साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी।जो लोग भी अपनी समस्या लेकर मेरे पास आएंगे में भी पूरी जिम्मेदारी के साथ चेयरमैन मंगलौर से उन सभी कामों को पूरा कराऊंगा।उन्होंने कहा कि मंगलौर के इतिहास में ये कार्यकाल हमेशा अपने विकास कार्यों के लिए याद किया जाएगा और मंगलौर के विकास में विधायक जी ,चेयरमैन साहब और में खुद भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी नौशाद अली,तारीक खान के अलावा मरगूब कुरैशी, सभी सभासद प्रमुख रूप से मौजूद रहे।