काशिफ़ सुल्तान। सिटी न्यूज़ नेटवर्क।खानपुर के पूर्व विधायक प्रणव सिंह और मौजूदा विधायक उमेश शर्मा के आपसी विवाद के प्रकरण में सोशल मीडिया पर गलत बयानी करना और उल्टी सीधी टिप्पणी करना भारी पड़ रहा है ,ऐसा करने वालों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।शासन प्रशासन व एक दूसरे पक्ष के विरुद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भड़काऊ बयान देने और उल्टी सीधी टिप्पणी करने के आरोप में 03 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पैनी नजर बनाए हुए है और अर्नगल टिप्पणी करने वालों का चिन्हीकरण कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही लगातार जारी है।इसके साथ ही मामले में 74 लोगों को मुचलका पाबंद किया गया है और और 16 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।पुलिस के अनुसार पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व वर्तमान विधायक उमेश कुमार विवाद प्रकरण के चलते कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अर्नगल टिप्पणी कर जनपद का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।मामला कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत का है जहां पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन व एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध भड़काऊ, उत्तेजक व धमकी भरे वक्तव्य देकर आमजन को भ्रमित कर लोक शांति भंग करने का प्रयास करने पर 03 लोगों के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही हरिद्वार पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है एवं अर्नगल टिप्पणी करने वालों का चिन्हीकरण कर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।
इसके अतिरिक्त 74 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही कर 16 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी संबंधित को प्रेषित की गई है। जिसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है उसका नाम नितिन पुत्र सुरेश निवासी ग्राम बाकरवाला थाना नकुड जनपद सहारनपुर,उत्तरप्रदेश है, इसके अलावा अन्य अज्ञात लोगों के नाम पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मामले में सतत निगरानी की जा रही है।आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है,जैसे जैसे पहचान और नाम उजागर होते जाएंगे वैसे वैसे ही मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।