उत्तराखंड को नशा मुक्त करने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और प्रशासन को पूरी तरह मुस्तैदी के सात कार्रवाई करने के लिए फ़्रीहैंड दिया हुआ है।हरिद्वार कप्तान के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन निरंतर नशा तस्करों के विरुद्ध मोहिम चलाए हुए है और नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है।गंग नहर पटरी पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध प्रतीत हो रहे व्यक्ति को पुलिस द्वारा रोक गया और कागज़ों की चेकिंग के साथ साथ उसकी तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान उस के पास से स्मैक बरामद हुई।मंगलौर पुलिस ने एक आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।सूत्रों के अनुसार मंगलौर पुलिस चेकिंग कर रही थी इस दौरान गंग नहर पटरी के पास एक व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस द्वारा उसे रोका गया।संदिग्ध से पूछताछ में उसने अपना नाम जहीर निवासी मोहल्ला बंदरटोल,मंगलौर बताया।तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से अवैध स्मैक बरामद हुई । पुलिस ने मौके पर स्मैक को सील कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया और उसको न्यायालय में पेश कर दिया।