(काशिफ़ सुल्तान) सिटी न्यूज़ नेटवर्क। बड़े अरमानों और मेहनत के साथ दिल में देशभक्ति का जज़्बा लिए लोग भारत की फौज में शामिल होते हैं जिनके दिलों में देशभक्ति और दिमाग में देश के लिए मर मिटने का जुनून होता है।ऐसा ही एक देशभक्त फौजी अपनी ड्यूटी के दौरान हुए हादसे में शहीद हो गया।सहरानपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र के गांव गंझेडी निवासी सेना के जवान फरमान त्यागी (31) का ड्यूटी के दौरान बाराबंकी में हादसे में निधन हो गया। फरमान बम डिस्पोजल यूनिट बाराबंकी में तैनात थे। बृहस्पतिवार को उनकी ड्यूटी छावनी गेट पर थी।दोपहर के वक्त सेना का एक ट्रक बाहर से आया था। फरमान जिस वक्त गेट खोल रहे थे, अचानक ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। ट्रक ने फरमान को टक्कर मार दी। हादसे में उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर शाम तक गांव में पहुंच, जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। परिजन पथराई आंखों से उनके पार्थिव शरीर का देखते रहे। फरमान की चार साल पहले शादी हुई थी। उनके दो साल की बेटी है।