अमेरिका द्वारा अवैध रूप से अमेरिका गए हुए लोगों पर कारवाई लगातार जारी है अमेरिका ने ऐसे लोगों को वापस भेजना शुरू कर दिया है इसी क्रम में वहां से आने वाले लोगों में मुजफ्फर नगर जिले के निवासी भी हैं जो अभी कुछ दिन पहले ही अमेरिका गए लेकिन पकड़ लिए गए और उनको वापस भारत भेज दिया गया।इन लोगों ने अमेरिका जाने के लिए लाखों रुपए खर्च किए थे लेकिन उसको वापस भारत भेज दिया गया।अवैध रूप से अमेरिका गए लोगों को वापस भेजने की कार्रवाई के शिकार मुजफ्फर नगरजिले के दो युवक हुए हैं। ट्रंप प्रशासन की कार्रवाई में लाखों रुपये खर्च कर अमेरिका पहुंचे एक युवक को सिर्फ बीस दिन वहां का हवा पानी नसीब हुआ।जिले में पुरकाजी क्षेत्र के गांव भदौली के मजरा मारकपुर का रहने वाला देवेंद्र लाखों रुपये खर्च कर 20 दिन पहले ही कैलिफोर्निया गया था। लेकिन वहां पहुंचते ही उसे पकड़ लिया गया। उसका कहना है कि जैसे तैसे जुटाए करीब 35 लाख रुपये खर्च कर अमेरिका गया था। अब वह वापस भेज दिया गया है।इसी तरह शाहपुर क्षेत्र के रसूलपुर जाटान निवासी रक्षित बालियान 12वीं के बाद कांट्रेक्टर के माध्यम से अमेरिका गया था। पिछले सात माह से अमेरिका की कंपनी में नौकरी कर रहा था। लेकिन वैध कागजात ना होने के कारण उसे वापस भेज दिया गया है।