काशिफ़ सुल्तान (सिटी न्यूज़ नेटवर्क)। टीबी की चपेट में मासूम भी तेजी से आ रहे हैं।टीबी के चलते बच्चों के फेफड़े भी हाफ रहे हैं। और उन्हें चलने फिरने में भी परेशानी हो रही है।सिविल अस्पताल में टीबी से पीड़ित कई बच्चों का उपचार चल रहा है डॉक्टर टीबी के मरीजों को परिवार के बच्चों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं।रुड़की और देहात क्षेत्र में टीबी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है सप्ताह में 1 से 2 नए के सामने आ रहे हैं इनमें सबसे अधिक संख्या बुजुर्गों की है सिविल अस्पताल के शहर रोग विभाग के आंकड़ों के अनुसार लड़की और देहात के 444 टीवी के मरीजों का उपचार चल रहा है इनमें से कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीतिश कुमार का कहना है।कि, टीवी की बीमारी से ग्रसित लोग लापरवाही बरत रहे हैं। जिसका खामियाजा उनके परिवार के बच्चों को भी भुगतना पड़ रहा है।उनकी वजह से बच्चे भी टीबी की चपेट में आ रहे हैं। वह बताते हैं कि, यह लोग घर में बच्चों से दूरी नहीं बनाकर रखते हैं। बच्चों के साथ ही खाते पीते हैं।
ऐसे में टीबी का संक्रमण बच्चों के अंदर आ जाता है। और वह टीबी की चपेट में आ जाता है। इसलिए टीबी के मरीजों को परिवार के लोगों से दूर बनाकर रहने की सलाह दी जाती है। उधर ,क्षय रोग विभाग के प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि, सिविल अस्पताल में करीब 33 बच्चों का उपचार चल रहा है। टीबी के अधिकतर मरीज के देहात क्षेत्र के हैं। जागरूकता की वजह से देहात में टीवबी की मरीज सामने आ रहे हैं।