CITY NEWS NETWORK.ROORKEE लावारिस कुत्तों का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है,शहर से देहात तक लावारिस कुत्तों का आतंक बना बना हुआ है।ये लावारिस कुत्ते झुण्ड में इकट्ठे होकर किसी भी समय किसी पर भी हमला कर देते हैं,और बुरी तरह ज़ख़्मी कर देते हैं ऐसा ही एक मामला पाडली गुर्जर से सामने आया है.मंगलवार को लावारिस कुत्तों ने एक 13 वर्षीय बच्चे पर हमला बोल दिया,तेरह वर्षीय हसन जब घर के बाहर खाली पड़े खेत में पतंग उड़ाने गया था तब वहां लगभग दस कुत्तों के झुण्ड ने उस पर हमला कर दिया और बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया,कुत्तों ने बच्चे के र्गदन,सर, दोनों पैरों और पेट समेत शरीर पर करीब 50 जगह पर हमला करके बच्चे को बुरी तरह घायल कर दिया.बच्चे की चीख पुकार सुनकर आस पास के लोगों ने कुत्तों को वहां से भगाया और कुत्तों के झुण्ड से बी बच्चे को बचाया और बच्चे के परिजनों को सुचना दी,परिजन उसे आनन-फानन सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे.वहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देने के बाद बच्चे की गंभीर हालत देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है.इस घटना के बाद से वहां के लोगों में दहशत बनी हुई है और लोग अपने बच्चों को घर से बाहरह भेजते हुए डर रहे हैं.ग्रामीणों ने नगर पंचायत अधिकारी को पत्र लिखकर लावारिस कुत्तों को पकड़कर कहीं बाहर छोड़ने की मांग की है.