गढ़वाल विश्विद्यालय ने की फीस में बढ़ोतरी
छात्र संघ नाराज़ ,कहा आंदोलन करेंगे
Roorkee
काशिफ़ सुल्तान
गढ़वाल विश्वविद्यालय ने बढ़ाई 20 प्रतिशत फीस।फीस बढ़ोतरी से छात्र नाराज़। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा, दस साल बाद बढ़ाई गई है फीस।नए शैक्षणिक सत्र से गढ़वाल विश्वविद्यालय में प्रवेश फीस से लेकर परीक्षा में समर्थ पोर्टल के लिए पंजीकरण फीस में बढ़ोतरी की है फीस में 15 से 25% की बढ़ोतरी से छात्र नाराज है।
दूसरी ओर विधि प्रशासन इसे सामान्य फीस वृद्धि बता रहा है, शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश विवरणिका जारी कर दी गई है प्रवेश विवरणिका जारी होने के बाद से ही छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन को आड़े हाथों ले रहे हैं।
दरअसल इस बार से विश्वविद्यालय द्वारा फीस में बढ़ोतरी की गई है जहां पहले आई कार्ड के लिए प्रति छात्र ₹40 लिए जाते थे उसे अब बढ़कर ₹100 कर दिया गया है इसी प्रकार पंजीकरण शुल्क 80 की जगह 100 परीक्षा फीस 750 स्नातक, में 850 स्नातकोत्तर के स्थान पर 1000 किया गया है। प्रवेश फीस से लेकर अन्य कोर्सों की फीस में भी बढ़ोतरी हुई है यहां तक की जो प्रमाण पत्र पहले डेढ़ सौ रुपए का बनता था उसके अब छात्रों को ढाई सौ रुपए देने होंगे इसी तरह डिग्री से लेकर चरित्र प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों के लिए भी 10 से 25 फ़ीसदी अधिक भुगतान करना होगा।
एमबीए सेमेस्टर 18000 में इंटीग्रेटेड एमबीए के लिए 30000 का भुगतान करना पड़ेगा ।बी फार्मा के लिए 22000 प्रति सेमेस्टर एम फार्मा के लिए 52000 प्रति सेमेस्टर छात्रों को देना होगा छात्र संघ अध्यक्ष सुधांशु थपलियाल ने कहा की विधि द्वारा बढ़ाई गई थी इसको निरस्त करने के लिए वह आंदोलन करेंगे। छात्र संघ उपाध्यक्ष रुपेश नेगी ने कहा कि एकदम से फीस में इतनी अधिक वृद्धि ठीक नहीं है।