बेखौफ खनन माफिया चीर रहे नदी का सीना
राजस्व विभाग को लग रहा है लाखों का चूना
खनन माफियाओं के हौसले बुलंद रात के अंधेरे में नदी का सीना चीरकर कर रहे है खनन। शांतरशाह चौकी क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद रात के अंधेरे में नदी का सीना चीरकर कर खनन के काले कारोबार से जमकर चांदी काट रहे हैं।(काशिफ़ सुल्तान) रूड़की। बढेडी राजपूतान रतमऊ नदी में शाम ढलते ही खनन माफिया सक्रिय हो जाते हैं। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि जहाँ सरकार ने अवैध खनन पर रोक लगा रखी है लेकिन इन खनन माफियाओं द्वारा सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाकर खुलेआम ट्रैक्टर ट्रॉलीयों में खनन भर कर हाईवे रोड़ परबैलगाम दौड़ाया जा रहा है।
इन खनन माफियाओं को न तो किसी खनन विभाग और न ही शासन प्रशासन का डर है खनन माफ़िया शासन प्रशासन से बैखौफ होकर रात के समय में ट्रैक्टर ट्रॉलीयों को रोड़ पर दौड़ाया जाता है साथ ही कॉर कॉलेज रतमउ नदी से खनन माफिया रेत उठाकर नदी से चंद कदमों की दूरी पर ही खेत में लगभग पांच फीट रेत से भराव कर दिया गया जिससे राजस्व विभाग को लाखो का चूना लगाया गया है।
उत्तराखंड सरकार व जिला अधिकारी हरिद्वार के सख्त आदेश रतमउ नदी से खनन बंद के बावजूद भी सान्तरशाह चौकी क्षेत्र में अवैध खनन दिन रात चल रहा है।वही जिला अधिकारी के खनन बंद के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।जिला अधिकारी हरिद्वार के सख्त आदेश खनन बंद के बावजूद भी सान्तरशाह चौकी की नाक के निचे अवैध खनन दिन रात जोरो पर चल रहा है।
बता दें रतमउ नदी कॉर कॉलेज के पास से खनन माफिया दिन रात ट्रैक्टर ट्रॉली से खनन उठाकर नदी का शीना चीर कर खोखला कर रहे है। जिससे बरसात होने पर नदी में ज्यादा पानी आता है जोकि ग्रामीण इलाकों में लोगों के घरों तक पहुंच जाता है जिस वजह से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वही किसी के ऊपर से छत का साया उठ जाता है तो किसी के घर का सामान नदी के पानी में बह जाता है।लेकिन यह खनन माफिया उन लोगों की फिक्र ना करते हुए 24 घंटे रतमउ नदी का सीना चीरने में लगे हुए हैं जिन पर क्षेत्रीय पुलिस भी लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। वही जिला अधिकारी ने रतमउ नदियों से खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है लेकिन इसके बावजूद भी खनन माफिया बे रोक टोक दिन रात खनन करने में लगे हुए हैं।