रुड़की से सटे गांव पनियाला में दिखा तेंदुआ
ग्रामीणों में दहशत।वन विभाग की टीम पहुंची
पनियाला में तेंदुआ देखें जाने के बाद ग्रामीणों में दहशत-वन विभाग की टीम ने मौके पर किया निरीक्षण।![](https://cnnindia.news/wp-content/uploads/2024/06/IMG-20240627-WA0004-300x158.jpg)
रुड़की। क्षेत्र के कई गांवों में तेंदुआ/गुलदार होने की अफवाह के बाद अब रुड़की से सटे पनियाला में भी तेंदुआ देखें जाने का मामला सामने आया है ग्रामीणों की शिकायत के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और पिंजरा लगाने की बात कही।
पिछले दिनों मंगलौर के ग्राम कुरड़ी में तेंदुए/गुलदार ने ग्राम प्रधान की पत्नी को मौत के घाट उतार दिया था इसके बाद मंगलौर और लंढौरा क्षेत्र के कई गांवों से तेंदुए/गुलदार देखे जाने की बात सामने आई थी। वन विभाग ने भी मामले में अलग अलग टीमों का गठन किया और पिंजरे भी लगाए।
हालांकि कहीं भी वन विभाग को सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं अब रुड़की से सटे पनियाला चंदापुर में भी तेंदुआ देखें जाने का मामला सामने आया है। गांव निवासी राव नावेद आलम ने मामले की शिकायत वन विभाग को करते हुए बताया कि पांच जुलाई की रात उनके बाग में रहने वाले माली ने बाग में तेंदुआ होने की जानकारी दी जिसके बाद वह कुछ ग्रामीणों के साथ बाग में गए।
माली ने बताया कि तेंदुआ उनके बाग से सड़क की ओर होते हुए दूसरे बाग में गया है। जानकारी मिलने के बाद वन दरोगा अमित त्यागी अपनी टीम के साथ पनियाला गांव पहुंचे और उन्होंने मौके का निरीक्षण किया ग्रामीणों के अनुसार तेंदुए के पैरों के निशान भी खेतों में देखे गए हैं। वहीं तेंदुआ देखने के बाद ग्रामीणों में दहशत है। वहीं वन विभाग द्वारा क्षेत्र में पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया है।