E-Paperउत्तराखंडटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशदेशभक्तिमौसमयुवाराज्यलोकल न्यूज़शिक्षास्वास्थ्य
Trending

रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन द्वारा किया गया वृक्षारोपण

रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन द्वारा आज एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, रुड़की में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरित क्षेत्र को बढ़ावा देना था।इस अवसर पर क्लब एवं संस्थान के सदस्यों और छात्रों द्वारा मिलकर विभिन्न प्रकार के फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधे लगाए गए।

कार्यक्रम में रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो० हिमांशु सिंह पुंडीर ने वृक्षारोपण के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष न केवल हमारे पर्यावरण को स्वच्छ और हरा-भरा रखते हैं, बल्कि यह हमारे जीवन के लिए भी आवश्यक हैं। हमें पर्यावरण के बचाव के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए।

रो० हिमांशु ने बताया कि हमारे क्लब का यह प्रयास है कि हम पर्यावरण संरक्षण के लिए जन-जागरूकता बढ़ाएं और अधिक से अधिक लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करें। यह कार्यक्रम हमारे समुदाय को हरा-भरा और स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के प्रबंध निदेशक डॉ० ऋषभ जैन जो रोटरी रुड़की मिडटाऊन के सदस्य भी हैं, ने कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को वृक्षारोपण के महत्व और उनकी देखभाल के बारे में जागरूक किया.रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3080 के वर्ष 2025-26 के लिए निर्वाचित डिस्ट्रिक गवर्नर रो०रवि प्रकाश ने बताया कि रोटरी क्लब रुड़की मिडटाऊन रुड़की शहर की एक अग्रणीय समाज सेवी संस्था है जो पिछड़े एवं वंचित वर्ग के उत्थान के लिए पिछले 35 वर्षों से समाज सेवा करती आ रही है। इस क्लब की डिस्ट्रिक्ट 3080 में एक विशेष पहचान है, जो कि पाँच राज्यों एवं एक संघशासित प्रदेश चंडीगढ़ को मिला कर बना है।क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं भूतपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो०हेमन्त अरोरा ने कहा कि आने वाले दिनों में क्लब द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, डेंगू से बचाव हेतु सुरक्षा उपाय आदि जैसे कई प्रकार के कार्य किये जाएंगे ।

इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रो० हिमांशु सिंह पुंडीर, रोटरी के डिस्ट्रिक गवर्नर 2025-26 रो० रवि प्रकाश, संस्थान के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ० ऋषभ जैन, डॉ० सौरभ, क्लब के सचिव विवेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष रमेश रावल, संजीव सिंह कौशल, हेमंत अरोड़ा, अक्षय प्रताप, डॉ०विपुल अरोरा, पंकज गुप्ता, कमल धवन, डॉ० अजय भार्गव, डॉ० मधुरिमा पंवार, केनेथ सैमुएल, उदयन गुप्ता, अर्पित अग्रवाल, नितिन सिंघल , राजीव धामी, आशुतोष, शालिनी प्रकाश, नेहा पुंडीर, दिव्या गुप्ता, इन्दु रावल, श्वेता, अक्षरा, कनिका गुप्ता
आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!