रुड़की में गंगा ब्रिज के ऊपर चढ़ा कांवड़िया, मच गई चीख पुकार, तुरन्त पहुंची फायर यूनिट और कांवड़िए को नीचे उतार कर लाई।
रुड़की में गंग नहर के ऊपर बने गंगा ब्रिज पर एक कांवड़िया चढ़ गया जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों ने शोर मचा दिया क्योंकि उसे देखकर लग रहा था की ये कभी भी नीचे गिर सकता है। तुरंत ही फायर टीम को सूचना दी गई,फायर टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक युवक पुल के ऊपर काफी आगे चला गया था, जो की जनता के काफी समझाने पर भी नीचे नहीं आ रहा था।
रुड़की में एक कांवड़िया देर शाम गंगा पुल के ऊपर चढ़ गया। युवक को पुल पर चढ़ा देख लोगों में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत इसकी सुचना कंट्रोल रूम को दी।
फायर यूनिट तत्काल घटनास्थल पर पहुंची।
घटनास्थल पर देखा तो एक व्यक्ति पुल के ऊपर काफी आगे चला गया था, जो की जनता के काफी समझाने पर भी नीचे नहीं आ रहा था। फायर यूनिट के कर्मचारी बिना देरी किए पुल पर चढ़े और युवक को समझा बुझाकर किसी तरह पकड़कर नीचे उतारा।
टीम ने कहा कि वह व्यक्ति कांवड़ियों की वेशभूषा में था और नशे में लग रहा था। साथ ही मानसिक रूप से भी दिव्यांग लग रहा था। गंगनहर कोतवाली निरीक्षक गोविंद कुमार भी फोर्स के साथ पहुंचे। उक्त व्यक्ति को थाना सिविल लाइन कोतवाली के सुपुर्द किया।