शांतरशाह की दलित बेटी के रेप और सोहालपुर गाड़ा निवासी बाईस वर्षीय वसीम उर्फ मोनू की मौत के मामले में अभी तक कोई भी संतोषजनक कारवाई न होने पर एक बड़ा आंदोलन चलन की तैयारी है जिसकी जानकारी आज नहर किनारा स्थित कैंप कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए खानपुर विधायक उमेश कुमार ने दी ।उमेश कुमार ने कहा कि शांतरशाह में दलित किशोरी से रेप और हत्या के मामले में आज तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सोहलपुर गाड़ा निवासी बाईस वर्षीय वसीम की मौत के मामले में आज तक कारवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और शांतरशाह प्रकरण में मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया जाए।
उन्होंने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर आजाद समाज पार्टी संयोजक एवं नगीना सांसद व उन्होंने पांच अक्टूबर को विशाल रैली और जिलाधिकारी कार्यालय पर धरने का ऐलान किया था। जिसके लिए गांव गांव से लोगों का समर्थन मिल रहा है और कई संगठन में इस लड़ाई में साथ देने के लिए साथ खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि रैली के लिए कोर कॉलेज के पास सभी एकत्र होंगे और फिर जिलाधिकारी कार्यालय रोशनाबाद पहुंचेंगे। खानपुर विधायक उमेश कुमार और आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने इस संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा की कांग्रेस ने इस मामले में आज तक केवल राजनीति की है अगर कांग्रेस के सभी विधायक तभी एक साथ धरने पर बैठ जाते तो सरकार को झुकना ही पड़ता।जिस प्रकार से लोकसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आंसू बहाकर अपने पुत्र के लिए वोट मांगे थे इस प्रकार आंसू बहाकर रेप पीड़िता मृतक किशोरी और वसीम के लिए भी इंसाफ मांगते लेकिन हरीश रावत अपनी और अपने पूरे परिवार की राजनीति हरिद्वार में चलाते हैं और हरिद्वार के लोगों की लड़ाई लड़ने से पीछे हटते दिखाई देते हैं। वहीं सड़क जाम के मामले में किसानों पर दर्ज मुकदमों पर बोले की किसानों पर मुकदमे दर्ज करना किसी रूप में जायज नहीं है। किसान कभी नाजायज मांग नहीं करते वह तभी सड़क पर आते है जब उनका शोषण होता है।साथ ही अपना समर्थन किसानों के साथ देने की बात कही।आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा कि शांतरशाह कांड में हत्या के आरोपी आज तक आजाद घूम रहे हैं सरकार उन्हें संरक्षण देने का कर रही है वहीं माधवपुर प्रकरण में अब तक हुई कारवाई संतोष जनक नहीं है और मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए ताकि वसीम को इंसाफ मिल सके। उन्होंने कहा कि आजाद समाज पार्टी संयोजक एवं नगीना सांसद ने जो निर्णय इस आंदोलन के लिए लिया है। इस आंदोलन में प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए। कहा कि यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा।