देर रात का समय और सभी लोग जब सोने की तैयारी कर रहे थे तो गोली चलने की आवाज आती है और हड़कंप मच जाता है जी हां पिरान कलियर थाना क्षेत्र में गोली चलने की सूचना पर हड़कंप मच गया किसी न पुलिस को सूचना दी तो फौरन ही एसपी देहात एसके सिंह, सीओ नरेंद्र पंत और थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।मिली जानकारी के अनुसार अफजल निवासी मुकर्रबपुर अपने परिवार के साथ रहता था जब सभी लोग सोने की तैयारी कर रहे थे तो अफजाल भी अपने कमरे में चला गया थोड़ी देर बाद अफजल के कमरे से गोली चलने की आवाज आई तो परिजनों ने दौड़कर कमरा खोला तो देखा कि अफजाल लहूलुहान अवस्था में बेड पर पड़ा हुआ था।परिवार के लोगों की चीख पुकार और गोली के चलने की आवाज से पड़ोस के लोग वहां इकट्ठा हो गए जिस में से किसी ने पुलिस को सूचित किया तो पुलिस ने आकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए और शव को कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम केके लिए अस्पताल भिजवाया।आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले इसी परिवार के एक युवक यानी अफजाल के छोटे भाई की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी और अब इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है एक के बाद अपने दो जवान लड़कों को खोने वाले परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।पुलिस के मुताबिक ये आत्महत्या का मामला है लेकिन परिवार के लोगों से पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी।