City News Network।Roorkee इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर एक नामी कंपनी के नाम का टैग लगाकर सामान बेचा जा रहा था कंपनी के अधिकारियों और पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर बड़ी संख्या में डुप्लीकेट सामान बरामद किया है साथ ही दुकान स्वामी महिला के खिलाफ कॉपीराइट का केस दर्ज कर लिया है।सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को अनीश कुमार निवासी सेक्टर 65, मोहाली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी में फील्ड ऑफिसर है पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि रुड़की में एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान पर कंपनी का टैग लगाकर नकली सामान बेचा जा रहा है।इस पर मंगलवार की शाम पुलिस ने कंपनी के अधिकारी के साथ मिलकर नगर निगम रोड अधिशासी अभियंता कार्यालय के सामने प्रयाग इलेक्ट्रॉनिक्स पर छापा मारा इस दौरान दुकान पर कंपनी के टैग लगे पंखे ,पंखुड़ियां, मिक्सर ग्राइंडर और केतली बरामद हुई कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि दुकान स्वामी महिला पारुल सैनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है साथ ही मामले की जांच की जा रही है।