City News Network Roorkee बीस वर्षीय युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई जिस पर परिजनों ने मंदिर के पुजारी पर तंत्र मंत्र करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।परिजनों के हंगामे की खबर सुनकर पुलिस भी वहां पहुंची और सारे मामले की जानकारी ली।मिली जानकारी के अनुसार ज्वालापुर निवासी यश कुमार (20) वर्ष काफी लंबे समय से बीमार चल रहा था जिसका काफी इलाज करने पर भी वह ठीक नहीं हो पा रहा था ।ऐसे यश के परिजनों को किसी ने ऊपरी हवा का साया होने का अंदेशा जताया ।परिजन यश को लेकर रामनगर स्थित एक मंदिर के पुजारी के पास पहुंचे तो पुजारी ने बताया कि यश पर किसी बुरी हवा का साया है और वह अपने तंत्र मंत्र के जरिए उसको भगा देगा।पुजारी की बात पर यकीन करते हुए यश के परिजनों ने उसके पास यश को लाना शुरू कर दिया और पुजारी ने अपने तंत्र मंत्र से यश का इलाज शुरू किया लेकिन बुधवार को जब परिजन यश को लेकर पुजारी के पास पहुंचे तो पुजारी फिर से अपने तंत्र मंत्र की क्रिया की और उसके बाद परिजन यश को वापस घर ले गए घर वापस जाते ही यश की तबियत अचानक बिगड़ गई और उसकी अचानक मौत हो गई।
इसके बाद परिजन देर रात यश के शव को लेकर रुड़की के रामनगर स्थित मंदिर के पुजारी के पास पहुंचे और पुजारी को यश की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। पुजारी के साथ होने वाले हंगामे की खबर किसी ने पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को सम्भाला।कोतवाली प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौते की बात चल रही है अगर समझौता नहीं होता है तो जो तहरीर आएगी इसके आधार पर कार्यवाही की जाएगी।