(काशिफ़ सुल्तान) सिटी न्यूज़ नेटवर्क। अपने नाम और काम से हमेशा देश में सुर्खियां बटोरने वाले खानपुर विधायक उमेश कुमार अब अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी छा गए हैं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके नाम एक ऐसी उपलब्धि शामिल हो गई है जो आज तक किसी भी विधायक के नाम नहीं है ।आपको बता दें की विधायक उमेश कुमार को इंटरनेशनल लीजेंड्स क्रिकेट लीग का सीईओ नियुक्त किया गया है जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है ।विधायक उमेश कुमार को दुबई में एक ऐसे सम्मान से नवाजा गया है जो अभी तक उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश या भारत के अन्य किसी राज्य में किसी विधायक को नहीं मिला है खानपुर विधायक उमेश कुमार मंगलवार की दोपहर को दुबई के लिए रवाना हो गए थे इसके बाद गुरुवार को देर शाम ट्रॉफी का लॉन्च बतौर सीईओ खानपुर विधायक उमेश कुमार ने किया इस दौरान इंटरनेशनल लीजेंड्स क्रिकेट लीग से जुड़े और अन्य पदाधिकारी भी वहां मौजूद रहे। खानपुर विधायक उमेश कुमार अपनी विधानसभा में तो इतिहास रचने का काम कर ही रहे हैं साथ ही साथ सद्भाव, भाईचारे का संदेश भी उमेश कुमार एक विधायक होने के नाते लगातार देते चले आ रहे हैं बात चाहे किसी भी धर्म से या आस्था से जुड़ी हो किसी समाज या वर्ग से हो उनके मान सम्मान में उमेश कुमार कोई कमी नहीं छोड़ते हैं और जब बात खेल और खिलाड़ियों के सम्मान की आती है तो उमेश कुमार का नाम सबसे ऊपर उत्तराखंड में चमकता है।उमेश कुमार को दुबई में जिस सम्मान से नवाजा गया है वह है इंटरनेशनल लीजेंड्स क्रिकेट लीग के सीईओ के तौर पर नियुक्त किया जाना।इस दौरान दुनिया की जानी-मानी हस्ती वहां मौजूद रही जिसमें क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे, बेहतरीन खिलाड़ी हर्षल गिब्स, मुनाफ पटेल लॉन्च की शाम को और बेहतरीन बनाने के लिए जाने-माने देश के बड़े कलाकार एमडी सिंगर ने पंजाबी गानों की धुन से इस शाम को रंगीन कर दिया वहीं जिला मुजफ्फरनगर के रहने वाले बिग बॉस अली कुली ने भी इस शाम में चार चांद लगा दिए।