E-Paperउत्तराखंडक्राइमराज्य
Trending

जिस्मफरोशी करवा रहे होटल पर पुलिस का छापा

सिडकुल थाना क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की टीम ने अनंत होटल में छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। देह व्यापार में शामिल तीन महिलाओं सहित सात आरोपीयों को पकड़ा गया।तीन आरोपी फरार हो गए प्रेमी-प्रेमिका को भी रंग रलीयां मनाते हुए पकड़ा गया।
दोनों का रैकेट से कोई संबंध नहीं निकला जिस पर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सिडकुल के महादेवपुरम स्थित होटल में महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है।इस पर एचटीयू प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह और सिडकुल थाने से एस-आई योगेश कुमार ने टीम के साथ महादेवपुरम फेस- 2 स्थित अनंत होटल सिडकुल में छापा मारा।जहां काउंटर पर संचालक जानी कुमार निवासी जनकपुरी,मुजफ्फरनगर बैठा मिला उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने कुछ महिलाओं को बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा करने की बात कबूली।
कमरों को खुलवाने पर तीन महिलाएं और तीन पुरुष अंदर से आपत्तिजनक हालत में मिले। कमरों के अंदर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।आरोपी अशरफ निवासी भजनपुर थाना सैफनी जिला रामपुर,यूपी, नकुल निवासी बजीदपुर,शेरकोट। बिजन और, सुमित निवासी रोशनाबाद सिडकुल और सहारनपुर निवासी तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।होटल संचालक ने पूछताछ मे कुबूला किया। नौशाद ,तरमीम निवासीगण,सलेमपुर और जाहिद निवासी गोविंदपुर दादूपुर महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों को लेकर आते थे। पुलिस के पहुंचते ही तीनों भाग निकले ।
सभी मिलकर काफी समय से धंधा कर रहे थे।एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि फरार हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!